सिकंदरपुर, बलिया। बड़े भाई की मौत के सदमे को बर्दाश्त नहीं कर सका छोटा भाई। बड़े भाई की मौत के 1 घंटे के बाद बड़े भाई के वियोग में छोटे भाई ने तोड़ा दम। परिजनों में मचा कोहराम। पकड़ी थाना क्षेत्र के गौरी गांव निवासी 70 वर्षीय लालधर राजभर गुरुवार की तड़के अपने खेत में काम कर रहे थे कि अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। खेत में मौजूद अन्य लोगों ने उनके घर पर सूचना दिया। घर से पहुंचे लोगों ने तत्काल इनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां जांच के बाद चिकित्सक ने लालधर राजभर को मृत घोषित कर दिया। परिजन जैसे ही उनके शव को लेकर घर पहुंचे कि अपने भाई के शव को देखकर छोटे भाई हरिलाल राजभर उम्र 60 वर्ष बेसुध हो गए और उनकी की तबीयत बिगड़ गई।
परिजन तत्काल उन्हें भी लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां जांच के बाद चिकित्सक ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया। दोनों भाइयों की एक घंटे के अंतराल पर मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों भाइयों में बहुत प्रेम था। दोनों इस उम्र तक एक साथ रहते थे। वहीं पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।