sikanderpur live

ई- रिक्शा पलटने से पांच छात्राएं हुई घायल, नशे में था ई-रिक्शा का चालक

book this side for ads Welcome to sikanderpurlive



सिकंदरपुर, बलिया/ गोपाल प्रसादबेल्थरा मार्ग के पंजाब नेशनल बैंक के सामने स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर जा रही सवारियों से भरी ई रिक्शा के पलट जाने से उसपर सवार पांच छात्राएं गंभीर रूप से हुई घायल। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर में चल रहा है इलाज। 


मंगलवार की अपराह्न सिकंदरपुर मार्ग पर स्थित गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज की छुट्टी होने के बाद ज्योति वर्मा उम्र 14 वर्ष पुत्री राजेंद्र वर्मा निवासी नरहनी, सुहानी गुप्ता उम्र 15 वर्ष पुत्री छोटेलाल निवासी नवरत्नपुर, नेहा वर्मा 15 वर्ष पुत्री हरेंद्र वर्मा निवासी नारहनी, अनुष्का 16 वर्ष पुत्री राजाराम निवासी नवरतनपुर, व अंजलि 14 वर्ष पुत्री ओमप्रकाश निवासी करमौता ई रिक्शा द्वारा अपने गांव जा रहे थी जिस पर पहले से ही अन्य दो लोग और सवार थे। अभी ई रिक्शा जैसे ही पंजाब नेशनल बैंक के सामने पहुंचा कि सामने से तेज गति से एक ट्रक आ गया जिससे ई-रिक्शा असंतुलित होकर वहीं पलट गया। जिससे ई-रिक्शा पर सभी सवार सवारियों सहित सभी छात्राएं नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घटनास्थल पर इकट्ठा लोगों ने तत्काल घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचा तथा तत्काल पुलिस को सूचना दिया। 



घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ई रिक्शा तथा उसके चालक को कब्जे में ले लिया। वहीं घायल एक छात्रा ने बताया कि ई-रिक्शा का चालक नशे में था, जिससे हम लोगों ने उतरने की बात कही तो वह नाराज हो गया और तेज तेज ई रिक्शा चलाने लगा।


For More Updates visit www.sikanderpurlive.com
For More Update visit sikanderpurlive
thanks for visiting sikanderpur live
For More Update visit sikanderpurlive
Previous Post Next Post