सिकंदरपुर। जर्जर हो चुके बिजली के तार के टूट जाने के कारण बस स्टेशन चौराहे से लेकर बाजार मुख्य मार्ग पर विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाने के कारण लोगों को अंधेरे में रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। बताते चलें कि बस स्टेशन चौराहे से लेकर मुख्य मार्ग बाजार जाने वाले मार्ग के दोनों तरफ की बिजली के लिए बीच से तार को दौड़ाया गया है।
जर्जर हो चुके तार के आए दिन टूट जाने से लोगों को अंधेरों में रहना पड़ रहा है तथा पानी की समस्याओं से भी दो-चार होना पड़ता है कारण कि अधिकतर लोग विद्युत के ऊपर ही आश्रित हैं। इस दौरान सरकार के दावे को पूरी तरह से खोखला करते नजर आ रहे हैं सिकंदरपुर के विद्युत विभाग के कर्मचारी। सरकार द्वारा तारों को उपलब्ध कराए जाने के बावजूद भी बरसों से लगे जर्जर तारों को नहीं बदले जाने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही है।