sikanderpur live

सिकन्ददरपुर में आलिया जनरल स्टोर का हुआ उद्घाटन

book this side for ads Welcome to sikanderpurlive

 



सिकंदरपुर (बलिया): बस स्टैंड चौराहे के समीप हरेराम कटरा मे सोमवार की दोपहर आलिया जनरल स्टोर का हुआ उदघाटन। समारोह पूर्वक हुआ आलिया जनरल स्टोर कि दुकान का उद्घाटन। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोनू कुमार वर्मा (सदस्य  व्यापारी कल्याण बोर्ड उ0प्र0सा0) व सत्यप्रकाश राय (क्षे0 उपाध्यक्ष गोरक्ष प्रांत

प्र0मं0ज0क0 योजना) रहे। वही यशवंत कुमार मौर्य एडवोकेट ने फीता काटकर दूकान का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे मोनू कुमार वर्मा और सत्य प्रकाश राय को दुकान के संचालक अजमल हुसैन ने माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। वही अफजल हुसैन ने बताया कि इस दुकान में आवश्यकता के सभी सौंदर्य प्रसाधन जैसे कॉस्मेटिक सामान, सैलून सामग्री, चूड़ी, कंगन, पर्स और मेकअप किट, आर्टिफिशियल हार और भी जरूरत के सामान उपलब्ध होंगे। 

वही अजमल हुसैन ने बताया कि इस जनरल स्टोर पर सभी समान उचित दामों में उपलब्ध होंगे। इस दौरान विवेक यादव समाजसेवी, अशोक यादव (सूर्या) छात्र नेता श्री बजरंग पी0जी0 कालेज, यशवीर, पंथी यादव, अविनाश राय, बलवंत कुमार मौर्य, अंशु मोबाइल, मंटू बाबा, समीर खान, गरजू सिंह आदि मौजूद रहे।


For More Updates visit www.sikanderpurlive.com
For More Update visit sikanderpurlive
thanks for visiting sikanderpur live
For More Update visit sikanderpurlive
Previous Post Next Post