सिकन्दरपुर, बलिया: चाइल्ड एजुकेशन सेंटर द्वारा गर्मी की छुट्टी में प्रत्येक वर्ष मस्ती की पाठशाला अर्थात समर कैंप का आयोजन किया जाता है। इस साल यह कैंप 20 मई से चाइल्ड एजुकेशन सेंटर में लगेगा। मैनेजिंग इंचार्ज नजरुलबारी ने बताया कि बच्चों के लिए गर्मी की छुट्टी में लगने वाला यह कैम्प उनके व्यक्तित्व विकास में बहुत ही मददगार होता है।
कैंप में एक्टिंग, पेंटिंग, क्राफ्ट, योग, स्टोरी टेलिंग, पोयेट्री टेलिंग, सेल्फ डिफेंस, क्ले वर्क इत्यादि का प्रशिक्षण देकर बच्चों के पर्सनालिटी को डेवलप किया जाएगा। पूरे साल बच्चे पढ़ाई, होम वर्क, ट्यूशन, टीचर की डांट डपट से ऊब जाते हैं। ऐसे में यह कैम्प उन्हें तरो ताजा कर देता है। कैम्प में मस्ती के साथ बहुत कुछ सीखने को मिलता है।