sikanderpur live

लोकसभा चुनाव को लेकर सलेमपुर से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को लेकर बनी रणनीति

book this side for ads Welcome to sikanderpurlive

 


सिकंदरपुर, बलिया/सन्तोष शर्मा सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र से घोषित इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी रामाशंकर राजभर के चुनावी  रणनीत को लेकर रविवार को बहेरी में संपन्न हुई। बैठक में इंडिया गठबंधन में शामिल सभी पार्टी के नेतागण शामिल हुए।बैठक में उपस्थित गठबंधन दलों के सभी कार्यकर्ताओ एवं नेताओ के बीच मे चुनाव प्रचार एवं गाँव गाँव जाकर मतदाताओं के बीच गठबंधन के वायदे एवं घोषणा पत्र को लेकर चर्चा करना एवं मतदान हेतु लोगो को जागरूक करने हेतु व्यापक रूप से विचार विमर्श किया गया।साथ ही सभी दलों के कार्यकर्ताओं को पूरे मनयोग से चुनावी समर में कूद जाने का आह्वान किया गया। सभी बूथ पर पूरी तरह से निगहबानी करने के लिए भी कार्यकर्ताओं  को बारीकी से बताया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक मो.रिजवी ने कहा कि इस बार पूरे देश मे गठबंधन के पक्ष में हवा चल रही है। इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। पिछले दस वर्षों से झूठ बोलकर देश की जनता को गुमराह करने वालो की इस बार विदाई होनी तय है। इंडिया गठबंधन  ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में किसानों की कर्जमाफी, नौजवानों को रोजगार एवं महंगाई से निजात के लिए वायदे किया है।इसलिए हम आपका आह्वान करते हैं कि गठबंधन के चुनावी घोषणा पत्र को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करें। साथ ही पूरे मनयोग से लोकसभा क्षेत्र सलेमपुर के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी रमाशंकर राजभर विद्यार्थी को भारी मतों से जिताने का कार्य करें। वही सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी रमाशंकर राजभर विद्यार्थी ने कहा कि आप सभी लोगो से मैं यही कहूँगा कि आप लोगो की मेहनत एवं कर्मठता पर मुझे पक्का विश्वास है। अगर आप लोग का इसी तरह प्यार और स्नेह मिलता रहे तो कोई भी ताकत मुझे चुनाव जीतने से रोक नही सकती है।बैठक में लोकसभा क्षेत्र प्रभारी राजेन्द्र यादव , पर्यवेक्षक के रूप में जिला महासचिव बीरबल राम, कॉंग्रेस पार्टी से नन्हे मिश्रा, अमरनाथ राम , मदन यादव , भाकपा माले से सोमरिया देवी, ओमप्रकाश सिंह , भागवत बिंद, राष्ट्रीय विकास पार्टी से लक्ष्मी कांत पांडेय , विवेक यादव , आम आदमी पार्टी से राजकुमार जायसवाल, विजय शंकर राजभर , जनाधिकार मंच से विश्राम बर्मा  ,गुड्डू मौर्या ,विद्यासागर मौर्य एवं सपा से डॉ मदन राय ,भीष्म यादव , अंनत मिश्रा, राजकुमार बर्मा ,देवनारायण यादव , बबलू सिंह , ह्रदय यादव ,महेंद्र राय, राणाप्रताप यादव ,नंदू चौहान, प्रदीप कन्नौजिया इत्यादि लोग उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता रामजी यादव एवं संचालन बिरबहादुर बर्मा ने किया।


For More Updates visit www.sikanderpurlive.com
For More Update visit sikanderpurlive
thanks for visiting sikanderpur live
For More Update visit sikanderpurlive
Previous Post Next Post