sikanderpur live

चाइल्ड एजुकेशन सेंटर में होनहारों को अंकपत्र के साथ मेडल से किया गया पुरस्कृत

book this side for ads Welcome to sikanderpurlive


सिकन्दरपुर, बलिया। स्थानीय चाइल्ड एजुकेशन सेंटर में मंगलवार को दीक्षांत समारोह मनाया गया। इसको लेकर विद्यालयों में बच्चों के साथ अभिभावकों की मीटिंग (पैरेंट्स मिटिंग) बुलाई गई। अभिभावकों के सामने बच्चों का एनुअल रिपोर्ट कार्ड दिया गया। इसके अलावा सभी कक्षा में टॉप थ्री पोजीशन में जगह पाने वाले विद्यार्थियों को मेडल से सम्मानित किया गया। इस मौके पर मैनेजिंग इचार्ज नजरूलबारी ने बच्चों को मेडल पहनाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ शुभकामनाएं दी। बताया कि अभिभावक और शिक्षक के बीच पैरेंट्स मिटींग से घनिष्ठता होगी और इससे बच्चों का शिक्षा बेहतर होगा।


अभिभावक भी बच्चों की कमजोरी को शिक्षकों के पास आसानी से रख पा रहे हैं और शिक्षक भी उसे सुधारने काम कर रहे हैं। प्रिंसिपल मदरसा दारूलउलूम रशीदीया आसिया बीबी सिकन्दरपुर मोहम्मद सनाउल्लाह मिस्बाही ने कहा कि विद्यालय में अपने बच्चों को पढ़ाने को लेकर एक उमंग दिख रहा है। सभी अभिभावक फक्र से अपने बच्चों का नताइज़ लेकर स्कूल से जा रहे हैं और बच्चों के क्लास टीचर से बच्चों के बारे में पूरी जायजा ले रहे हैं। इस प्रकार की पहल से बच्चे भी नजमोनुस्क में होंगे और बच्चों का विद्यालय से लगाव बढ़ेगा। दयानंद प्रसाद, एहसानुल्लाह, सैफ अली अंसारी, मनोहर कुमार, रियाज अहमद, गौहर खान, तमन्ना परवीन, राजाराम यादव, राबिया सुल्ताना, कनिज गौसिया, निर्भय नारायण सिंह, मुख्तार अहमद, श्रीमती पिंकी सोनी, श्रीमती शांति मोदनवाल, नफीसा, यासमीन, लायबा, साफिया आदि मौजूद रहें। अंत में प्रिंसिपल सन्तोष शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित रूप से विद्यालय में शिक्षकों तथा शिक्षिकाओं के निरंतर किए जा रहे कड़ी मेहनत से छात्र छात्राओं ने अपना बेस्ट देने का प्रयास किया है और दिया भी है। उन्होंने आगे भी छात्र छात्राओं को ऐसे ही शिक्षण कार्य कर उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने के लिए शुभकामना दिया।


For More Updates visit www.sikanderpurlive.com
For More Update visit sikanderpurlive
thanks for visiting sikanderpur live
For More Update visit sikanderpurlive
Previous Post Next Post