sikanderpur live

बिजली विभाग की लापरवाही आयी सामने, किसानों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला

book this side for ads Welcome to sikanderpurlive



सिकन्दरपुर, बलिया। बिजली विभाग की लापरवाही आयी सामने। किसानों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला । गर्मी आते ही रोज तार का टूटना , ट्रांसफरमर का फूंकना व फयूज का उड़ना आम बात हो गया है ।किसानों की गाढ़ी कमाई खेत मे है किसान किसी अनहोनी से सहमा हुआ है कि कही आग न पकड़ ले । घटना सिकन्दरपुर सबस्टेशन के सीवान कला फिडर का है । जिसमे 11000 वोल्टेज का जर्जर तार हर दो दिन पर कहि न कही टूट कर गिर जा रहा है जिससे बड़े हादसे होने की संभावना बनी रह रही है । आज बुधवार को स्व0 परमा राय के ट्यूबबेल के पास तार के टूटने से आग लग गयी , लेकिन गनीमत यह रहा कि कटे हुए गेंहू के खेत मे आग लगी और किसानों की ततपरता से अगलगी की घटना पर काबू पाया गया । ग्रामीण किसान हरिभगवान चौबे का कहना है कि विद्युत विभाग को बार बार जर्जर तारो को बदलने को कहा जाता है लेकिन विभाग कुम्हकर्णी निद्रा में सोया है ,लगता है कि वह कोई बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है । अगर जर्जर तार नही बदले गए तो इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की जाएगी ।सरकार लगातार विजली विभाग के सारे पेच कसने में लगी है लेकिन चंद लापरवाह कर्मचारियों व अधिकारियों के चलते ऐसी हालत बनी है । वही चेतन किशोर में  ट्रांसफॉर्मर छमता बृद्धि का आदेश आया हुआ है लेकिन सिकन्दरपुर के कर्मचारियों व अधिकारियों को लगता है कि जिस काम मे पैसा नही मिलना है वह काम नही करना है।


For More Updates visit www.sikanderpurlive.com
For More Update visit sikanderpurlive
thanks for visiting sikanderpur live
For More Update visit sikanderpurlive
Previous Post Next Post