सिकन्दरपुर, बलिया। तहसील परिसर में चल रहे गोंड़ और खरवार समाज के धरने में पहुंचे सिकन्दरपुर विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने अपना समर्थन देते हुए कहा कि अगर गोंड़ और खरवार जाति का जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया तो तहसील प्रांगण में समाजवादी पार्टी आमरण अनशन करेगी।
सिकंदरपुर में गोंड़ व खरवार जाति को अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने के संबंध में तहसील सिकंदरपुर के प्रांगण में धरना प्रदर्शन छठवें दिन भी जारी रहा। इस दौरान मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने सिकंदरपुर उपजिलाधिकारी रवि कुमार पासवान और तहसीलदार संत विजय सिंह को धरना स्थल पर बुलाकर बातचीत किया तथा आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली।
वहीं, उन्होंने जितना जल्दी हो सके जाति प्रमाण पत्र जारी करने का अनुरोध भी किया, जिससे कि गोंड़ व खरवार समाज के बच्चे पुलिस भर्ती में आवेदन करने से वंचित न हो पायें। इस दौरान डा. मदन राय, रामजी यादव, शिवजी यादव, अनंत मिश्रा, जितेश सोनी, सीपी यादव सहित दर्जनों सपाई मौजूद रहे।