सिकंदरपुर (बलिया )। स्थानीय डाकबंगला पर कांग्रेस इकाई सिकंदरपुर की बैठक संपन्न हुई। जिसमे आगामी 14 जनवरी से मणिपुर मे भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुवात राहुल गाँधी के नेतृत्व मे होगी, जिसके समर्थन में कांग्रेस तहसील इकाई सिकंदरपुर बस स्टेशन से नगर भ्रमण करते हुए स्व. जगरनाथ चौधरी के प्रतिमा स्थल पर आकर संपन्न होगी। बैठक में आनंद मिश्रा, सुमंत मिश्रा, समीर अहमद, बबलू मिश्रा, टुनटुन, देवेंद्र पाण्डेय, इस्लार रहमानी, प्रेम चंद चौहान, योगेंद्र चौबे, मदनयादव आदि मौजूद थे। अध्यक्षता पिंटू मिश्रा तथा संचालन मो शमीम ने किया।