सिकन्दरपुर, बलिया। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 12 जनवरी 2024 को स्वामी विवेकानंद जयंती का आयोजन जूनियर हाई स्कूल सिकंदरपुर में किया गया है। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रविवार को डाक बंगला सिकन्दरपुर में प्रमुख साथियों के साथ तैयारी बैठक संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री राजधारी सिंह ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, विशिष्ट अतिथि सांसद सलेमपुर रविंद्र कुशवाहा, कुलपति जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता, विधायक भाटपार रानी सभा कुंवर, जिला पंचायत अध्यक्ष देवरिया गिरीश तिवारी, पूर्व विधायक भगवान पाठक आदि सम्मिलित होंगे। बैठक में प्रमुख रूप से सुरेश सिंह, कुसुम सिंह चौहान, सुदामा राय, गणेश जी, राजेश राय, अजय श्रीवास्तव, मुकेश कुमार राय, अशोक सिंह, मुन्ना राय, महेंद्र गुप्ता, आनंद सिंह, राम बहादुर बिंद आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता सुदामा राय व संचालन भोला सिंह ने किया।