सिकन्दरपुर, बलिया। क्षेत्र के कटघरा जमालपुर स्थित आर.एस.एस. गुरुकुल अकादमी के प्रांगण में शनिवार को प्रबंध निदेशक जय प्रताप सिंह 'गुड्डू सिंह' के दिशा-निर्देशन में "मैरी क्रिसमस" धूम-धाम से विद्यालय के प्रार्थना स्थल पर सुसज्जित झांकियों के साथ मनाया गया। कार्यक्रम स्थल पर छोटे-छोटे बच्चों द्वारा जीसस क्राइस्ट ईसा मशीह जी का जन्म दिवस मनाया गया। बच्चों ने जिंगल-बेल पर सामूहिक नृत्य किया एवं उसकी अनुपम छटा को जीवन्त बना दिया। निदेशिका नीशु सिंह ने सभी बच्चों एवं पूरे विद्यालय परिवार व अभिभावकों को "मैरी क्रिसमस" की बधाई दी।
प्रबंध-निदेशक ने कहा कि महान विभूतियों का अवतरण हम सबको उनके शिक्षाओं से अभिभूत कर देता है। इसका संदेश समाज को नई दिशाओं की तरफ ले जाता है। हम सभी को इन महान विभूतियों का अनुसरण करना चाहिए। सभा का संचालन अजीत कुमार यादव प्रशासनिक प्रभारी एवं प्रवीण कुमार यादव ने किया। इस अवसर पर परीक्षा प्रभारी आलोक कुमार पाण्डेय एवं समस्त अध्यापक गण उपस्थित रहे।