सिकंदरपुर, बलिया। ठंड शुरू होते ही समाजसेवी समाज सेवा में तत्परता दिखाना शुरू कर दिए हैं। इसी क्रम में समाज सेवी योगेश्वर सिंह ने सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों में सैकड़ो जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। उन्होंने बताया कि सबसे बड़ी सेवा जरूरतमंदों सहयोग व गरीबों की सेवा है। बताया कि यह क्रम निरंतर चलता रहेगा। इस दौरान प्रमुख रूप से पुष्कर राय, डॉक्टर पंकज मिश्रा, राजेश राय, बबन मिश्रा, जितेंद्र राय, सुशील राय, श्याम नारायण राय, श्रीप्रकाश मिश्रा, जय राम राम, राहुल, विश्वजीत, रवि प्रकाश श्रीवास्तव, विजेंद्र राय आदि मौजूद रहे।