सिकन्दरपुर (बलिया)। तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन सिकन्दरपुर की एक बैठक मंगलवार को ऐडवोकेट अवनि कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई। इस में यहां के तहसीलदार श्रवण कुमार राठौड़ का स्थानांतरण ललितपुर हो जाने के बावजूद यहीं जम कर न्यायिक/प्रशासनिक पत्रावलियों को निस्तारित करने के कार्य पर आक्रोश व्यक्त किया गया।
साथ ही एक प्रस्ताव पास कर प्रत्येक दशा में कार्य न करना एवं स्थानांतरण के बावजूद किये जा रहे न्यायिक कार्य का विरोध किया गया।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि उनके अवमुक्त होने तक तहसीलदार तथा तहसीलदार न्यायालय का बहिष्कार किया जाएगा।
इस दौरान ज्ञानप्रकाश तिवारी विजेंद्र कुमार श्रीवास्तव श्री राम राम वेदप्रकाश वर्मा लखुराम यादव नंदलाल वर्मा उमेशचंद प्रेमनारायण सिह राजकुमार शिवेंद्र प्रताप धनंजय कुमार शिवजी राय जितेश कुमार वर्मा सुधीर श्रीवास्तव इरफान अंसारी विजय शर्मा जयशंकर अशोक श्रीवास्तव अमरनाथ गुप्ता आदि मौजूद रहे।