सिकंदरपुर (बलिया)। काग्रेस के वरिष्ट नेता व समाजसेवी डा दूबरी चौधरी का निधन बुधवार की देर शाम हो गया । उनके निधन का समाचार सुनकर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई । उनके पुत्र विनोद यादव ने बताया की डा दूबरी चौधरी की उम्र 105 वर्ष थी । वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे । उन्होंने सिकंदरपुर स्थित दूबरी चौधरी कटरा में अंतिम सांस ली । उनके निधन का समाचार सुनकर क्षेत्रीय लोगो ने शोक संवेदना बयक्त किया । उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को निपनिया स्थित सरयू नदी के किनारे दिन में 10 बजे किया जाएगा ।