sikanderpur live

नगर पंचायत में बोर्ड की पहली बैठक संपन्न

book this side for ads Welcome to sikanderpurlive


गोपाल प्रसाद

सिकंदरपुर(बलिया)। आदर्श नगर पंचायत सिकंदरपुर के प्रथम बोर्ड की बैठक शनिवार को नगर पंचायत कार्यालय पर हुई। इसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष सावित्री देवी की अध्यक्षता में अनुमानित आय-व्यय पर विचार सहित कई प्रस्तावों पर सभासदों ने विचार विमर्श किया। प्रस्तावों में मुख्य रूप से सार्वजनिक सामुदायिक शौचालय का निर्माण, विभिन्न वार्डो में पोल स्थापित कर एलईडी व सोलर एलईडी स्ट्रीट लाइट का कार्य कराने, नगर में जलनिकासी की ब्यवस्था कराने, गुणवत्ता पूर्वक नगर की सड़कें को बनाने, नगर के विभिन्न पोखरों व तालाबों आदि जलाशय जो जीर्ण-शीर्ण अथवा अतिक्रमित हैं, को चिन्हित कराते हुए उन्हें अतिक्रमण

मुक्त करा कर जनहित में पुनर्जीवित/सौंदर्यीकरण का कार्य, कार्यालय सुव्यवस्थित किये जाने  जे अलावे अन्य कार्यो पर विचार विमर्श किया गया। इसके पूर्व नगर पंचायत की दूसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित होने पर उपस्थित सभासदों ने खुशी जताते हुए उनका स्वागत किया। अध्यक्ष ने सभी सभासदों से परिचय प्राप्त करने के पश्चात नगर पंचायत के कार्यालय परिसर के भ्रमण के साथ अभिलेखों व समस्त कर्मियों के संबंध में जानकारी प्राप्त किया। इस अवसर सुनील तुरैया, पन्ना देवी, मन्नू अंसारी, लखी देवी,  फूल मोहम्मद, जितेंद्र पाण्डेय, मीना देवी, रणजीत यादव, मंजू देवी, पिंटू पाठक, रश्मि सोनी, मुन्ना हासमी, मोहम्मद रजा, मुमताज, सजंय जायसवाल, विजय जायसवाल, बजरंगी चौहान, छोटु, मनोज जायसवाल, जितेंद्र सोनी, राकेश चौहान, राजू तुरैया, अताउल्लाह खान, सुनील कुमार, आदि मौजूद रहे।  संचालन अधिशासी अधिकारी सिमा राय ने किया।


For More Updates visit www.sikanderpurlive.com
For More Update visit sikanderpurlive
thanks for visiting sikanderpur live
For More Update visit sikanderpurlive
Previous Post Next Post