सिकन्दरपुर, बलिया। खेजुरी थाना क्षेत्र के खड़सरा गांव के पास गुरुवार की देर रात हुई दुर्घटना में घायल चार लोगों में एक व्यक्ति की वाराणसी में इलाज के दौरान शनिवार की सुबह मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। जबकि तीन अन्य घायलों में से दो व्यक्तियों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
बता दें कि गुरुवार की देर रात को हुए हादसे में सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के चकखान निवासी अजय खरवार (45 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय उदय भान खरवार, शिवजी राजभर (48 वर्ष) पुत्र पारस राजभर, वीरन राजभर (38 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय राम जनम अपने साथी मनोज साहू (42 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय मदन साहू गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हे चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। लेकिन विरन राजभर उम्र 38 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामजनम राजभर को परिवार जन उचित इलाज के लिए आजमगढ़ लेकर चले गए। सोमवार की देर शाम आजमगढ़ एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई परिजनों में कोहराम मच गया