रुद्रेश शर्मा
खेजुरी, बलिया। खेजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़सरा स्थित प्राचीन शिव मंदिर का रविवार की रात ताला तोड़ कर चोरों ने उसमें रखे दो इन्वेर्टर बैट्री, माईक्रोटेक का यूपीएस, स्टेबलईजर व आहुजा कम्पनी का तीन साउंड मशीन उठा ले गए। इस बात कि जानकारी मंदिर समिति के सदस्य जितेंद्र को सोमवार कि सुबह करीब 4:30 बजे तब हुई ज़ब वह मंदिर की साफ सफाई करने वहां पहुंचे। जितेंद्र ने घटना की तत्काल सूचना अन्य सदस्यों को दी। सूचना पर पहुंचे सदस्यों ने 112 नंबर पर फोन कर घटना से अवगत कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया और जानकारी ली। मंदिर समिति के अध्यक्ष संजय कुमार ने थाने में लिखित तहरीर देकर मामले की खुलासे की मांग की है। बताया की इसके पूर्व भी मंदिर में चोरी की दो बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन किसी का भी खुलासा अब तक नहीं किया गया। शायद यही कारण है कि चोरों का हौशला बुलंद हो गया है और वे आये दिन ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं समिति के अन्य सदस्यों रामप्रकाश सिंह, कैलाश सिंह, विनोद सिंह, अभय सिंह, नीरज सिंह, सच्चिदानंद सिंह, चमचम सिंह आदि ने स्थानीय पुलिस से तत्काल खुलासे कि मांग दोहराई है। कहा कि यदि चोरी का खुलासा नहीं किया गया तो समिति के सदस्य आंदोलन करने को मजबूर होंगे।