सिकंदरपुर, बलियाः शुक्रवार को शैलेन्द्र यादव डिप्टी कलेक्टर/तहसीलदार की अध्यक्षता में तहसील कार्यालय में अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक (TTF) आयोजित की गई जिसमें अगामी 18 सितम्बर से आयोजित पल्स पोलियो कार्यक्रम की सफल क्रियान्वयन हेतु रणनीति तैयार की गई एवँ सभी सहयोगी विभाग को आवश्यक सहयोग हेतु डिप्टी कलेक्टर /तहसीलदार द्वारा निर्देशित भी किया गया । बैठक में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ रामकिशुन प् बीपीएम पीयूष श्रीवास्तव ,बीपीएम पंदह अफजल अहमद एवँ WHO मानिटर जेपी यादव मौजूद ,मॉनिटर पंदह उपस्थित रहे।