दुर्गेश कुमार
सिकंदरपुर (बलिया)। नगर के मोहल्ला रहिलापाली स्थित वंदना कोचिंग एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। शत प्रतिशत रिजल्ट आने पर वंदना कोचिंग के सभी अध्यापकों ने बच्चों को बधाई देते हुए उन्हें भावी भविष्य की शुभकामनाएं भी दिया।
वही हाई स्कूल में सीमा कश्यप 85%, शिफा 81%,अर्पिता 80%, मनीषा 79%,संदीप,आनंद 78%, दीपक 77%, अभिषेक, नम्रता 75%, तस्लीम, प्रीति 74% । वही इंटरमीडिएट में प्रीति कश्यप 80%, अरुण 78%, विश्वजीत 74%, साक्षी, अंजली 70% रहा।इस मौके पर कोचिंग के प्रबन्धक ने सभी बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वंदना कोचिंग वेलफेयर सोसाइटी हमेशा से ही शत प्रतिशत परिमाण लाता रहा है।
संस्थान का हमेशा से ही यही प्रयास रहता है कि बच्चों में आत्मविश्वास पैदा कर एक बेहतर शिक्षा प्रदान करना है। जिससे बच्चे अपने आने वाले भविष्य में एक बेहतर भविष्य की नींव मजबूती के साथ रख सकें। इस दौरान सनोज कुमार गौतम, सुशील कुमार,विनोद कुमार, प्रीति श्रीवास्तव, गुलशन जहां आदि अध्यापक मौजूद रहे।