विनोद कुमार
सिकंदरपुर(बलिया)। स्थानीय डोमनपुरा स्थित चतुर्भुज नाथ इंटर कॉलेज का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा रिजल्ट शत प्रतिशत रहा।शत प्रतिशत रिजल्ट आने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य लालवचन तिवारी ने परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को ढेर सारी बधाइयां व मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।वही हाई स्कूल में नेहाल 84.66%, अतुल कुमार 82%, प्रियंका शाह 80%, अर्पिता जयसवाल 80%, पिंकी वर्मा 78%, तथा इंटरमीडिएट में ज्ञान प्रभा 77 %,पायल गुप्ता 77%, अरुण शर्मा 76%, अंकिता 76%,अंजली, ज्योति 76%, आरती वर्मा 75 % रहा।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य लालवचन तिवारी ने कहा कि चतुर्भुज नाथ इंटर कॉलेज हमेशा से ही शत-प्रतिशत परिणाम लाता रहा है हमारे यहां के अध्यापकों का हमेशा से यही प्रयास रहता है कि वह बच्चों में आत्मविश्वास पैदा कर एक बेहतर शिक्षा प्रदान कर सकें जिससे आने वाले समय में बच्चों का भविष्य सुनहरा हो सके।इस दौरान वीरेंद्र शर्मा, अलीखान, मनिंदर पांडे, राजीव वर्मा, आनंद तिवारी आदि अध्यापक मौजूद रहे।