sikanderpur live

महावीरी झंडा जुलूस के मद्देनजर सिकंदरपुर में पीस कमेटी की बैठक का हुआ आयोजन

book this side for ads Welcome to sikanderpurlive


गोपाल प्रसाद

सिकन्दरपुर (बलिया)। नगर में निकलने वाले महावीरी झंडा जुलूस के मद्देनजर एडीएम राजेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर व एडिशनल एसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी नें नगर स्थित शगुन मैरेज हॉल में वुधवार की शाम नगर के वरिष्ठ लोगों व समाजसेवियों के साथ एक बैठक कर सकुशल व शांतिपूर्ण रूप से महावीरी झंडा जुलूस को संपन्न कराने की दिशा में विभिन्न पहलुओं पर चर्चा किया। 


बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर ने कहा कि आप सभी नगर वासियों के सहयोग से ही हर साल यह त्यौहार हर्षोउल्लास के साथ अनुशासन के दायरे में रह कर मनाया जाता है। कहां की त्योहार को सकुशल संपन्न कराने की दिशा में आप लोग जैसा चाहेंगे प्रशासन द्वारा वह सभी इंतजाम किए जाएंगे। कहा कि आप ही वह लोग हैं, जिनके वजह से सब कुछ हो रहा है। 


पुलिस अधीक्षक नें सभी अखाड़ेदारों को निर्देशित किया गया कि मदिरापान का सेवन कर जुलूस या अखाड़े में न जाएं। अगर कोई उत्पात करता पकड़ा गया तो कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने अखाड़ादारो को पूर्व में निकले चार जुलूसों को सकुशल संपन्न कराने हेतु नगर वासियों को धन्यवाद दिया। 


उन्होंने कहा कि आगामी जुलूस में भी मैं उम्मीद करता हूं कि जिस तरीके से लोगों ने पुलिस प्रशासन का सहयोग किया है। वह काबिले तारीफ है और मुझे उम्मीद है कि आगामी जुलूस में भी स्थानीय लोगों के आपसी भाइचारे का बेहतर प्रदर्शन किया जाएगा और प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर शांतिपूर्वक जुलूस संपन्न कराया जाएगा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा महावीरी झंडा जुलूस सकुशल संपन्न कराने के उपरांत पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर द्वारा बेस्ट अवार्ड का आयोजन किया जायेगा। 


जुलूस के दौरान पुलिस टीम व 3 वालंटियर की संख्या रहेगी। तीनों टीम व पुलिस अधीक्षक के देखरेख में बेस्ट अवार्ड की घोषणा महावीरी झंडा जुलूस शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उपरांत किया जाएगा तथा सभी अखाड़ेदारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा एडीएम राजेश कुमार सिंह ने कहा कि जुलूस के दौरान कोई भी आपत्तिजनक वस्तु या कोई संदिग्ध दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचित करें, जिससे समय रहते स्थिति को संभाला जा सके। 


बैठक मे मुख्य रूप से क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा, प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह, चौकी प्रभारी मुरारी मिश्रा, आर.के.भारती, रजिन्द्र कुमार, नगर चेयरमैन रविंदर वर्मा, राकेश यादव, मीरा यादव, खुर्शीद आलम, नजरुल बारी, जितेश वर्मा, गणेश सोनी, हाफिज इलियास, संतोष सोनी, दुर्गादास, भीष्म चौधरी, अवर अभियंता श्याम अवध यादव, आरके भारती, साधु यादव, सतीश वर्मा, राकेश सिंह, रमेश चंद्र वर्मा, सतीश वर्मा व बिहारी पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहें।


For More Updates visit www.sikanderpurlive.com
For More Update visit sikanderpurlive
thanks for visiting sikanderpur live
For More Update visit sikanderpurlive
Previous Post Next Post