विनोद कुमार
सिकन्दरपुर, बलियाः घाघरा नदी में डूबे स्थानीय थाना क्षेत्र के करमौता निवासी रामअशीष शर्मा के 14 वर्षीय पुत्र राज का शव दूसरे दिन बुधवार को नदी से बरामद हुआ। पुलिस ने शव को पंचायतनामा के बाद परिजनों को सौंप दिया। बताया जाता है कि मंगलवाार को वह कुछ दोस्तों के साथ इलाके के जंगली बाबा धाम कठौड़ा घाघरा नदी में नहाने पहुंचा।
सभी नदी में स्नान करने गया था। इसी बीच किसी प्रकार गहरे पानी में जाकर राज डूबने लगा। पहले तो दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन जब वह पानी में समा गया तो अन्य किशोर दौड़ते-भागते गांव पहुंचे तथा लोगों को अवगत कराया। मामले की जानकारी होते ही गांव व परिवार के लोग रोते-बिलखते पहुंच गये। खबर मिलते ही पुलिस भी नदी किनारे पहुंच गयी। इसके बाद नाव से किशोर की तलाश की गयी, लेकिन देर शाम तक उसका पता नहीं चल सका था। बुधवार की सुबह एक बार फिर तलाश शुरु हुई तथा शव पानी से बरामद हो गया।