दुर्गेश
सिकन्दरपुर, बलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के सिसोटार राजभर बस्ती में रविवार की सुबह चूल्हे की चिंगारी से छह रिहायशी झोपड़ियां जल कर राख हो गईं। वहीं इस घटना में एक व्यक्ति समेत तीन जानवर भी बुरी तरह झुलस गए। इलाज के दौरान झुलसे व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर जुटे ग्रामीणों ने आनन फानन में झुसले व्यक्ति को सीएचसी सिकन्दरपुर पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाके के सिसोटार राजभर बस्ती निवासी छट्ठू राजभर के घर की महिलाएं खाना बना रही थीं। उसी दरम्यान निकली चिंगारी से बगल की झोपड़ी में आग लग गई। परिजन जब तक आग बुझाने का प्रयास करते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
अगलगी की इस घटना में बगल की झोपड़ी में बंधी एक पड़िया और दो भैंसे भी पचास प्रतिशत तक जल गईं। साथ ही दोनों परिवारों का घर गृहस्थी का सारा सामान भी जल कर राख हो गया। उधर मौके पर जुटी भीड़ ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया।