sikanderpur live

आरोग्य मेला में 345 मरीजों का किया उपचार

book this side for ads Welcome to sikanderpurlive


गोपाल प्रसाद

सिकन्दरपुर, बलिया। तहसील क्षेत्र के करीब एक दर्जन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व नवीन पीएचसी पर लगातार दूसरे रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। सुबह 10 बजे से चार बजे तक चले इस स्वास्थ्य मेला में काफी लोगों ने अपना स्वास्थ्य जांच कराया और आवश्यक उपचार व सलाह ली। विभागीय आंकड़े के अनुसार विकास खण्ड नवानगर के  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघुड़ी पर 56, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवानगर पर 16,  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ईसारपीथापट्टी पर 30, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली पर 32 तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कथौड़ा पर 35 लोगों ने चिकित्सकीय सलाह लिया। इस प्रकार कुल 169 लोगों ने अपना इलाज कराया। वहीं पंदह ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंदह, पूर, खड़सरा समेत पांच स्थानों पर आरोग्य मेला लगाया गया। हालांकि तेज धूप व लू की वजह से मरीजों की संख्या काफी कम रही लेकिन इन केंद्रों पर भी दोपहर बाद तीन बजे तक 176 मरीजों का इलाज किया जा चुका था। 


इस सम्बंध में डॉक्टरों ने बताया कि भीषण गर्मी की वजह से लोगों का आना कम रहा। वहीं अधिकतर मरीज मौसम जनित रोगों से पीड़ित मिले। चिकित्सकों ने सभी को मौसम का ध्यान रखते हुए आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी। कहा कि शरीर में पानी की कमी न होने दें अन्यथा डिहाइड्रेशन के शिकार हो सकते हैं। वहीं तेज धूप और लू से बचने को कहा। इस दौरान मुख्य रूप से डॉक्टर रामकिशुन, डॉक्टर अनिल सिंह, डॉक्टर चंदन विशेन, डॉक्टर वी के राय , डॉ रूबी, अभिषेक राय, डॉक्टर पारसनाथ आदि अपने अपने केंद्रों पर तैनात रहे।


For More Updates visit www.sikanderpurlive.com
For More Update visit sikanderpurlive
thanks for visiting sikanderpur live
For More Update visit sikanderpurlive
Previous Post Next Post