sikanderpur live

जाने बलिया जिले में किस विधानसभा के किस प्रत्याशी को मिले कितने वोट

book this side for ads Welcome to sikanderpurlive

गोपाल प्रसाद

बलिया। जिले के सभी सातों सीटों का चुनाव निर्णय आ चुका है सबसे पहले बलिया नगर से बीजेपी प्रत्याशी दयाशंकर सिंह को 102965 मत मिले ,तो वहीं सपा प्रत्याशी नारद राय को 76356 तथा बसपा प्रत्याशी शिव प्रसाद वर्मा को 9936 के साथ 26176 मतों से दयाशंकर सिंह समाजवादी पार्टी को हराकर बीजेपी प्रत्याशी दयाशंकर सिंह विजई हुए।


फेफना समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी संग्राम सिंह को 92516 मत तथा बीजेपी प्रत्याशी उपेंद्र तिवारी को 73162 और वहीं पर बसपा प्रत्याशी अवधेश वर्मा को 14154 मत मिले समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी संग्राम सिंह बीजेपी प्रत्याशी उपेंद्र तिवारी को 19085 मतों से हराकर संग्राम सिंह चुनाव जीते।


सिकंदरपुर समाजवादी पार्टी के जियाउद्दीन रिजवी 75446 तो वहीं पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक रहे संजय यादव को 63591 मत मिले तथा बसपा प्रत्याशी संजीव वर्मा को 29604 मत मिले जियाउद्दीन रिजवी 12183 मतों से बीजेपी प्रत्याशी संजय यादव को हराकर विजय दर्ज की।


बैरिया समाजवादी पार्टी के जयप्रकाश अंचल 71241 तो वहीं पर भारतीय जनता पार्टी के आनंद स्वरूप शुक्ला को 58290 मत तथा विकासशील पार्टी के प्रत्याशी  सुरेंद्र सिंह को 28615 मत मिले इसी के साथ समाजवादी पार्टी 12961 मतों से भाजपा प्रत्याशी आनंद स्वरूप शुक्ला को हराकर विजय दर्ज की।


बिल्थरा रोड सुभाषपा प्रत्याशी हंशु राम 72816 मत मिले तो वहीं पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी छोटू राम को 68131 वोट मिला तो वहीं पर बसपा प्रत्याशी प्रवीण प्रकाश को 36175 वोट मिले भाजपा प्रत्याशी छोटू राम राम को सुभाषपा प्रत्याशी हंशु राम ने 5131 मतों से हरा कर जीत दर्ज की।


रसड़ा बसपा प्रत्याशी उमाशंकर सिंह 55645 तथा सुभासपा प्रत्याशी महेंद्र चौहान को 50451 तो वहीं पर भाजपा प्रत्याशी बब्बन को 14236 मत मिले ।

सुभासपा प्रत्याशी महेंद्र चौहान को 21134 मतों से हराकर उमाशंकर सिंह बसपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज की।


बांसडीह बीजेपी गठबंधन निषाद पार्टी के प्रत्याशी केतकी सिंह को 102164 मत तथा समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राम गोविंद चौधरी  को 81030 मत तो वहीं पर बसपा प्रत्याशी मानती को 10755 मत मिले 

इसी के साथ बीजेपी गठबंधन निषाद पार्टी केतकी सिंह ने 11989 मतों से रामगोविंद चौधरी को हराकर विजय दर्ज की


For More Updates visit www.sikanderpurlive.com
For More Update visit sikanderpurlive
thanks for visiting sikanderpur live
For More Update visit sikanderpurlive
Previous Post Next Post