सिकन्दरपुर, बलिया। स्वतंत्रता सेनानी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवानगर में निर्वाचन साक्षरता क्लब की बैठक हुई ।बैठक में छात्रों को मतदाता बनने के लिए जागरूक किया गया ।साथ ही उन्हें बताया गया की 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर उन्हें अपना नाम मतदाता लिस्ट में आवश्यक पंजीकृत कराना है ।कार्यक्रम में छात्रों ने भी मतदान के प्रति अपने विचार रखें और मतदान से संबंधित जानकारी ली। उपजिलाधिकारी प्रशांत नायक ने छात्रों को एक जागरूक मतदाता बनने के लिए प्रेरित किया और उन्हें बताया कि मतदान करना उनका संवैधानिक अधिकार भी है और उनका कर्तव्य भी है। इस अवसर पर छात्र एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे।