sikanderpur live

बिजली विभाग ने चलाया एकमुश्त समाधान योजना अभियान

book this side for ads Welcome to sikanderpurlive

 


सिकंदरपुर (विनोद कुमार)। एकमुश्त समाधान योजना के तहत विद्युत विभाग सिकंदरपुर ने घरेलू किसानों एवम् वाणिज्य उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए एकमुश्त समाधान योजना अभियान चलाया। यह योजना माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एकमुश्त समाधान योजना 100% बिजली बिल ब्याज माफी के लिए चलाई जा रही है। यह अभियान सिकंदरपुर बिजली विभाग से बस स्टैंड चौराहे होते हुए जल्पा स्थान, नगरा मोड़ तथा सिकंदरपुर के गलियों में यह अभियान चलाया गया। 


जिसमें उपभोक्ताओं को छूट का लाभ लेने के लिए भी अपील किया गया।इस दौरान एसडीओ बलवीर यादव ने कहा कि सरकार की तरफ से विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए इस योजना को प्रारंभ किया गया है। एकमुश्त समाधान योजना 21 अक्टूबर से 30 नवम्बर 2021 तक लागू रहेगी। उपभोक्ता इस अवधि में योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। 30 नवम्बर, 2021 तक उपभोक्ताओं को अपना बकाया जमा करना होगा। वही जेईई योगेश यादव ने कहा कि इस योजना में छोटे उपभोक्ताओं तथा किसानों का विषेश ध्यान रखा गया है और उन्हें सरचार्ज में 100 प्रतिशत की छूट दी गयी है। इस दौरान बलवीर यादव (उपखंड अधिकारी सिकंदरपुर), योगेश कुमार यादव (जेईई), हरी प्रताप (जेईई मालदह),प्रदीप श्रीवास्तव, उपेन्द्र नाथ यादव ( टिजी टू),अभिमन्यु यादव (जोन उपाध्यक्ष वि. संविदा मजदूर संगठन यूपी), अमरजीत भारद्वाज, उमेश यादव,गोविंद स्वरूप तिवारी, कमलेश यादव, संतोष वर्मा, अभिषेक कुमार, संजय पाल, अभिमन्यु यादव, सुमित कुमार, शिवकरण, राजेश, भीम कुमार, समरजीत भारद्वाज, विवेक, इकबाल, मनीष यादव, ऋषि कांत, अरुण शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।


For More Updates visit www.sikanderpurlive.com
For More Update visit sikanderpurlive
thanks for visiting sikanderpur live
For More Update visit sikanderpurlive
Previous Post Next Post