रिपोर्ट: गोपाल प्रसाद
सिकंदरपुर, बलिया। नगर के पुलिस चौकी मार्ग पर स्थित एक मिठाई की दुकान पर दुकान मालिक सुशील कुमार (35 वर्ष) पुत्र जयप्रकाश बुधवार की देर शाम दुकान बंद होने के समय काउंटर के शीशे की सफाई कर रहे थे कि अचानक शीशा टूट कर सुशील कुमार के हाथ में धंस गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौजूद लोगों ने तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।