sikanderpur live

8:00 बजे ही सड़कों पर पसरा सन्नाटा, एसडीएम ने खुद संभाली कमान

book this side for ads Welcome to sikanderpurlive


रिपोर्ट: गोपाल प्रसाद

सिकन्दरपुर, बलिया। पूरे उत्तर प्रदेश में आज शाम 8:00 बजे से कार्फ्यू व लॉकडाउन के मद्देनजर 7:00 बजे से ही प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आई। इस दौरान उप जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्रा, एसएचओ विपिन कुमार सिंह व चौकी प्रभारी अमरजीत यादव ने खुद कमान संभाली हुई थी। उपजिलाधिकारी ने 8:00 बजने के बाद आवागमन करने वाले वाहनों व लोगों को चेतावनी देते हुए लौटा दिया। इस दौरान माइक से बाजार सहित आसपास के क्षेत्रों तक उन्होंने घोषणा करवाया कि कोई अपने घरों से बाहर नहीं निकलेगा, यदि कोई बिना वजह बाहर निकलते हुए पाया गया तो उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई निश्चित है। इस दौरान पूरे नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में सन्नाटा पसरा रहा। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने बताया कि सोमवार को भी सप्ताहिक बंदी के मद्देनजर पूर्ण रूप से बंदी रहेगी यदि इसकी अवहेलना करते हुए कोई पाया जाता है तो उसके ऊपर विधिक कार्रवाई की जाएगी।


For More Updates visit www.sikanderpurlive.com
For More Update visit sikanderpurlive
thanks for visiting sikanderpur live
For More Update visit sikanderpurlive
Previous Post Next Post