सिकन्दरपुर (विनोद कुमार)। कोरोना के दिन प्रतिदिन बढ़ते हुए आंकड़ों ने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी है। इस दौरान लोग एहतियात के तौर पर बहुत सावधानियां बरत रहे हैं। इसके बावजूद भी कोरोनावायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद नशउन्होंने सिवानकला अपने पैतृक आवास पर अपने आप को आइसोलेट कर लिया है।
उन्होंने फेसबुक पर अपने आईडी के जरिए यह सूचना दिया है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद वह अपने आवास पर पृथक वास में चले गए हैं। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील किया है कि उनके संपर्क में पिछले तीन-चार दिनों से आए जितने भी लोग हैं वह अपनी जांच कराएं श। उन्होंने लोगों से कोरोना के गाइडलाइन का पालन करने का अपील भी किया है।