रिपोर्ट: विनोद गौतम
सिकंदरपुर, बलिया। क्षेत्रीय विधायक संजय यादव ने रविवार को दोपहर में सिकंदरपुर उर्दू मार्केट में नवनिर्मित सामुदायिक सुलभ शौचालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाजार के बीच में सुलभ शौचालय के बन जाने से दूरदराज के क्षेत्रों से बाजार आने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी। इस दौरान प्रमुख रुप से नगर चेयरमैन डा. रविंद्र वर्मा, प्रयाग चौहान, मंजय राय, नारायण पांडेय, दद्दन पांडेय, गौरी वर्मा, कन्हैया पासवान आदि मौजूद रहे।