रिपोर्ट: विनोद कुमार
सिकन्दरपुर, बलिया। आदर्श स्पोर्टिंग क्लब जमुई के तत्वधान में आयोजित होने वाले नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता के सत्र 2021 का श्री गणेश आज 3 जनवरी को किया गया। प्रतियोगिता के लीग चरण के पहले मुकाबले में मनियर की टीम ने सुखपुरा की टीम को 4-1 के अंतर से पराजित किया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बलिया सुधीर पासवान ने फीता काटकर मुकाबले का उद्घाटन किया। मनियर की टीम ने वारिस अली खान के 2 गोल के बदौलत पहले ही हाफ में सुखपुरा पर 3-1 की बढ़त बना ली।
तत्पश्चात दूसरे हाफ में मनियर ने एक और गोल दागकर बढ़त को 4-1 कर दिया। रेफरी की भूमिका सर्वजीत राजभर ने निभाई। इस दौरान सदस्य जिला पंचायत अनंत मिश्र, गजेंद्र यादव, सदस्य जिला पंचायत रवि यादव, खुर्शीद आलम, आनंद राय, मृत्युंजय राय ,अतुल राय, अमित राय, रामू तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।