सिकन्दरपुर, बलिया। आज किसानों, नौजवानों, गरीबों व असहायों के नेता स्वर्गीय श्री जगन्नाथ चौधरी जी के पुण्यतिथि पर मैं श्रद्धा सुमन भावपूर्ण श्रद्धांजलि देती हूं। शत शत शत नमन करती हूं। ये बलिया के लिए बहुत कुछ किए हैं यह हर समाज हर वर्ग के लोगों के साथ साथ लेकर चलने का काम करते थे। ये किसानों के लिए नहर परियोजना बलिया और बीज तमाम योजनाओं को दिया है। चौधरी साहब बहुत ही नेक दिल इंसान थे। यह विकास पुरुष थे साथी साथ चौधरी साहब को शत शत नमन करती हूं और देश को प्रदेश में और अपने प्रिय जनपद में सभी लोगों को नव वर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं देती हूं। आशा करती हूं कि यह साल नया उत्साह उमंग और शानदार हो। आपकी पुनीता सिंह सोनी जिला महासचिव समाजवादी पार्टी बलिया।
पुनिता सिंह सोनी ने दिया भाव पूर्ण श्रद्वांजलि
Sikanderpur Live

