सिकन्दरपुर। प्रदेश के संविदाकर्मियों एवं सेवाप्रदाता के माध्यम से विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों के प्रति निष्ठा,उनके जीवन में बदलाव लाने एवं कार्मिकों के सेवा से जुड़े विभिन्न समस्याओं के निदान कराने हेतु संघर्ष करने की प्रबल लालसा को देखते हुए भारतीय संविदा आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अजीत कुमार मिश्रा के निर्देश पर प्रांतीय महामंत्री कुमारी वीना ने विद्युत विभाग में कार्यरत बलिया जिलाध्यक्ष के रूप में अभिमन्यु यादव को मनोनीत किया है।साथ ही आशा की है कि संघ को आम संविदाकर्मियों तक पहुँचाने और उनके सामाजिक सुरक्षा का लाभ दिलाने, नियमित कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने सहित प्रदेश में संघ की मजबूती हेतु अग्रसर रहेंगे।