sikanderpur live

कन्हैया पासवान को सभासद संघ का चुना गया अध्यक्ष

book this side for ads Welcome to sikanderpurlive


रिपोर्ट: विनोद कुमार

सिकन्दरपुर, बलिया।  आदर्श नगर पंचायत सिकंदरपुर में नगर अध्यक्ष डॉक्टर रविन्द्रवर्मा तथा नगर के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार राव की उपस्थिति नगर के सभासदों की एक बैठक आहूत की गई। गुरुवार को आयोजित इस बैठक में नगर के सभासदों द्वारा वार्ड नंबर 5 के सभासद प्रतिनिधि कन्हैया पासवान को सभासद संघ का अध्यक्ष तथा वार्ड नंबर 14 के सभासद प्रतिनिधि मुन्ना हाशमी को सभासद संघ का उपाध्यक्ष सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। दोनों अगले 1 साल तक इस पद पर कार्यरत रहेंगे।

 वार्ड नं०1 से वीरा चौधरी,वार्ड नं०2 से राहुल रावत,वार्ड नं०3 से रमेश यादव,वार्ड नं०4 से इरशाद अहमद,वार्ड नं०6 से राजू कुरैशी,वार्ड नं०7 से सुनील कुमार,वार्ड नं०8 से नादिर अली,वार्ड नं०9 से राजनाथ यादव,वार्ड नं०10से अनीश वर्मा, वार्ड नं०11 से पिन्टू पाठक,वार्ड नं०12 से घनश्याम मोदनवाल,वार्ड नं०13से इलियास कादरी तथा वार्ड नं०15 से मुमताज अहमद आदि सभासद एवं सभासद प्रतिनिधि गण मौजूद रहे।


For More Updates visit www.sikanderpurlive.com
For More Update visit sikanderpurlive
thanks for visiting sikanderpur live
For More Update visit sikanderpurlive
Previous Post Next Post