रिपोर्ट: विनोद कुमार
सिकंदरपुर (बलिया)। नगरा मार्ग पर डकिनगंज चट्टी के समीप सोमवार की देर शाम ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार तीन मजदूरों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार पकड़ी थाना क्षेत्र के डिहवा निवासी तीन राजमिस्त्री काम करके एक ही बाइक पर सवार होकर वापस अपने गांव जा रहे थे। वे जैसे ही डकिनगंज चट्टी के समीप पहुंचे की सिकन्दरपुर की तरफ से आ रहे एक ट्रक के चपेट में आ गए। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही तीनों की मौत हो गई।
तीनों मृतकों के नाम रमाकांत राजभर 40 साल, पुत्र गणेश राजभर किकोढ़ा, किशुनदेव राजभर 60 पुत्र रामजन्म निवासी ओड़सरा सलेमपुर, रामाश्रय राजभर 38 साल पुत्र लालजी राजभर की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पकड़ी पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।