सिकन्दरपुर। नगर के जल्पा चौक पर रविवार की दोपहर अचानक खंभे में करंट उतर जाने से 37 वर्षीय महिला चपेट में आकर झुलस गई। वह तो गनीमत रहा कि वहां खड़े युवक ने गमछा फेक कर उसको तत्काल वहां से खींच लिया। अन्यथा की स्थिति में बहुत बड़ी घटना घटित हो गई होती। महिला का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
थाना क्षेत्र के ब्लॉक पर निवासी संगीता पत्नी अशोक तुरहा रविवार की दोपहर में जल्पा मंदिर के समीप विद्युत के खंबे के पास खड़ी हुई थी। इस दौरान हल्की हल्की बारिश हो रही थी। अचानक खंबे में विद्युत उतर जाने से महिला चपेट में आ गई और लगी चिल्लाने। तभी पास में खड़े युवक ने गमछा फेंककर महिला को तत्काल अलग किया तथा अचेत अवस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर लेकर गया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
रिपोर्ट: गोपाल प्रसाद