सिकन्दरपुर- नगर तथा क्षेत्र में स्थापित लक्ष्मी प्रतिमाओं का विसर्जन शनिवार को शोभायात्रा निकालकर किया गया। इस दौरान गीत-संगीत की धुन पर श्रद्धालु जमकर थिरके। नगर क्षेत्र में स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन घाघरा तट पर किया गया। वहीं अन्य क्षेत्रों में अलग-अलग स्थलों पर हुआ। नगर के कई पडालों में स्थापित श्री लक्ष्मी जी की प्रतिमाओं की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। प्रतिमाओं के समक्ष डीजे के धुनों पर अबीर-गुलाल उड़ाते श्रद्धालु झूम उठे। देर शाम तक घाघरा नदी की पवित्र जलधारा में प्रतिमाएं विसर्जित की गईं।