sikanderpur live

कृषि विभाग को मिली बड़ी सफलता, पकड़ी नकली खाद की फैक्ट्री

book this side for ads Welcome to sikanderpurlive

सिकन्दरपुर- मनियर थाना क्षेत्र  पिलुई में नकली खाद बनाने  की फैक्ट्री को पकड़ने में कृषि विभाग को बड़ी सफलता मिली है। इस दौरान मौके से 430 बोरी नकली डाई, 10 बोरी पोटाश, 48 बोरी नमक, दो सिलाई मशीन और 18 रील सिलाई धागा भी बरामद हुआ। इसमें चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।
एक गिरोह द्वारा नकली खाद बनाने की सूचना जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव को मिल रही थी। जिसे कृषि विभाग पकड़ने के फिराक में था।
शनिवार को भी ऐसी सूचना मिली, जिस पर कृषि विभाग के अधिकारी पकड़ने की रणनीति बनाने में लग गए। जिलाधिकारी को संज्ञान में लाने के बाद जिला कृषि अधिकारी ने अपने कर्मचारियों के साथ पिलुई के राजेश गुप्ता और अखिलेश गुप्ता के मकान में दबिश दी। इस दौरान वहां नमक में बालू व रंग मिलाकर पोटास खाद बनाते हुए रंगे हाथ पकड़ा। इसके बाद वहां एसडीएम व थाने की पुलिस को भी बुला लिया। मौके पर पाया कि चार मजदूर रिलायंस आयोडीन युक्त फ्री फ्लो नमक में गेरू और बालू मिलाकर म्यूरेट ऑफ पोटाश तैयार कर आईपीएल के बोरों में भरकर सिलाई कर रहे थे। साथ ही  अमोनियम फॉस्फेट सल्फेट को नवरत्न डाई अमोनियम फास्फेट (डाई खाद) के बोरों में भरकर सिलाई की जा रही थी।
इस मामले में अखिलेश कुमार गुप्ता, राजेश राजभर, शम्भू, नंदलाल के खिलाफ उर्वरक गुण नियंत्रण 1985 और अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। इस नकली फैक्ट्री में 430 बोरी नकली डाई, 10 बोरी पोटाश, 48 बोरी नमक, दो सिलाई मशीन और 18 रील सिलाई धागा भी बरामद हुआ। रेड में भूमि संरक्षण अधिकारी संजेश श्रीवास्तव, पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रभान यादव,  विशाल सिंह, उर्वरक सहायक कन्हैया यादव, मार्कण्डेय वर्मा उपस्थित रहे।


For More Updates visit www.sikanderpurlive.com
For More Update visit sikanderpurlive
thanks for visiting sikanderpur live
For More Update visit sikanderpurlive
Previous Post Next Post