सिकन्दरपुर, बलिया: क्षेत्र में स्थित आर.एस .एस गुरुकुल सीनियर सेकेन्डी अकादमी जमालपुर, कठघरा, बंशीबाजार बलिया में बुधवार को प्रबन्ध निदेशक जय प्रताप सिंह उर्फ गुड्डु सिंह के निर्देशन में सह-पाठयक्रम गतिविधिया (Monthly Co-Curriculum Activity) का आयोजन कक्षा Pre Primary से कक्षा आठवी तक आयोजित किया गया। जिसमे Pre Primary फलों एवं जानवरो की पहचान तथा पहली एवं दूसरी कक्षा ने आत्म परिचय लेखन (हिन्दी एवं अंग्रेजी), तीसरी से पाँचवी कक्षा तक हिन्दी और अंग्रेजी में 1 से 100 तक की गिनती तथा कक्षा 6 वी से आठवीं तक अवकाश हेतु आवेदन पत्र (हिंदी और अंग्रेजी भाषा) लिखवाया गया। जिसमे सभी बच्चे अपनी लेखन कला एवं पहचान करने की कला का परिचय दिये। इसके पश्चात कक्षा 9 से 12 वी तक शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमे लगभग 90% से अधिक अभिभावक गण उपस्थित रहे l शिक्षक और अभिभावक की यह संगोष्ठी सुव्यवस्थित, अच्छी सवांद शैली एवं सकारात्मक माहौल में सफल रही। इस अवसर पर माननीय प्रबंध निदेशक एवं निदेशका महोदया ने समस्त अभिभावक एवं बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा प्रबंध निदेशक जी ने कहा कि अभिभावक को अपने बच्चों में पूर्णता लाने के लिए विषयाध्यापक से हमेशा संर्पक में रहना चाहिए। इस अवसर पर समस्त कक्षाध्यापक एवं विषयाध्यापक का सहयोग सराहनीय रहा। इस कार्यक्रम का संचालन प्रशासनिक प्रभारी श्री अजीत यादन जी के द्वारा किया गया। कक्षा 9 वीं से 12 वी तक भी कक्षाओं बार बार चंक्रमण परीक्षा प्रभारी श्री आलोक पाण्डेय एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। अन्त में प्रधानाचार्य महोदय द्वारा सबको इस कार्यक्रम की सफलता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।