sikanderpur live

सैनिक सेवा संस्थान के तत्वाधान में कैंडिल मार्च कर पुलवामा के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

book this side for ads Welcome to sikanderpurlive


सिकन्दरपुर, बलिया। 5 वर्ष पूर्व कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सेना के 40  जवानों की शोक में बुधवार की शाम को सैनिक सेवा संस्थान परिवार सिकन्दरपुर के तत्वाधान में नगर में कैंडिल मार्च निकाल कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।


संस्था के प्रबंधक रमेश कुमार के नेतृत्व में बस स्टैंड के प्रांगण से निकला मार्च नगर के विभिन्न मार्गों पर भ्रमण करते हुए बस स्टेशन चौराहा पर पहुंच कर शोकसभा के रूप में परिवर्तित हो गया।जिस में मृत जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही दो मिनट मौन रह कर दिवंगत आत्माओ की शांति एवं उनके परिजनों को सहन शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की गई।बता दे कि पुलवामा आतंकी हमला 14 फरवरी, 2019 को हुआ था इसे भारत पर हुए सबसे खराब आतंकी हमलों में से एक माना जाता है. इस काले दिन आतंकियों ने 200 किलो विस्फोटकों के लदे वाहन के जरिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले को निशाना बनाया. आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे, जबकि 35 घायल हुए थे. सीआरपीएफ के काफिले में 78 गाड़ियां थीं, जिसमें 2500 से ज्यादा जवान सफर कर रहे थे।


इस दौरान अपने सम्बोधन में संस्था के प्रबन्धक रमेश कुमार ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए माँ भारती के वीर सपूतों के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ! मातृभूमि की सेवा और गौरव की रक्षा करने वाले आप जैसे देश के बहादुर बेटे हम भारतवासियों के हृदय में एक दिव्य ज्योत बनकर युगों-युगों तक अमर रहेंगे। यह माटी आपके बलिदान एवं सेवा के ऋण से कभी उऋण न हो सकेगी।


संस्था के अध्यक्ष सनौवर खान व उपाध्यक्ष दुर्गेश राय मोनू ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले में अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले अमर बलिदानियों को शत-शत नमन! भारत माता के वीर सपूतों का बलिदान राष्ट्र सेवा का सर्वोच्च प्रतिमान है। आप सभी की वीरता और बलिदान के आगे प्रत्येक भारतीय नतमस्तक है।


अध्यक्ष पैरा कमांडो सतेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के वीर शहीदों को शत शत नमन और विनम्र श्रद्धांजलि भारत की रक्षा को समर्पित उनके इस सर्वोच्च बलिदान के लिए, देश सदा ऋणी रहेगा।

समाजसेवी गनेश प्रसाद सोनी डॉ उमेश चन्द सोनी डॉ आशुतोष गुप्ता ने कहा  कि मैं पुलवामा में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. हमारे राष्ट्र के लिए उनकी सेवा और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। इस दौरान अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, व्यवस्थापक सुभाष रमाकांत खरवार, सुनील यादव, सलमान खान, उपाध्यक्ष दुर्गेश राय, कोषाध्यक्ष सोनू, मिथिलेश कुमार, राजकुमार, हरिकिशन यादव, विक्की, धनु, मित्र संहिता परिवार अध्यक्ष बड़े लाल यादव, राज मंगल भारती, अखिलेश मौर्या, पहलवान जी आदि शामिल रहे।


For More Updates visit www.sikanderpurlive.com
For More Update visit sikanderpurlive
thanks for visiting sikanderpur live
For More Update visit sikanderpurlive
Previous Post Next Post