सिकंदरपुर, बलिया। नगर में स्थित चाइल्ड एजुकेशन सेंटर व नूरजहां मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रांगण में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार की शाम 3:00 से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसके मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार राजधारी सिंह व पूर्व विधायक सिकंदरपुर भगवान पाठक होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक शेख अहमद अली 'संजय भाई'। उक्त जानकारी देते हुए मैनेजिंग इंचार्ज नजरुल बारी ने बताया कि कार्यक्रम 3:00 बजे से प्रारंभ होकर रात के 7:00 तक चलेगा। जिसमें क्षेत्र के प्रतिभावान युवाओं सहित अन्य गणमान्य लोगों को सम्मानित किया जाएगा।