sikanderpur live

शहरपलिया जंगली बाबा वार्षिकोत्सव पर पहलवानों ने दिखाए दांव-पेंच

book this side for ads Welcome to sikanderpurlive


खेजुरी, बलिया/ रूद्रेश शर्माक्षेत्र के शहरपलिया खड़सरा स्थित जंगली बाबा स्थान पर शुक्रवार को कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद सहित आस पास के जिलों के पहलवानों ने एक दूसरे को पटखनी देने के लिए खूब दांव पेंच दिखाए। दंगल में गाजीपुर, मऊ और बलिया जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए चार दर्जन से अधिक पहलवानों के बीच कई दिलचस्प मुकाबले हुए, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।  

कुश्ती प्रतियोगिता का पहला मुकाबला बलिया स्टेडियम से आलोक और सराय भारती के बिरेंद्र के बीच हुआ। दोनों मुकाबला बराबरी पर छूटा। वहीं स्टेडियम के पहलवान गोलू व बैरिया के पहलवान अमित के बीच हुए मुकाबले में गोलू ने मात्र दो मिनट में अमित को पटखनी दे दी।रामपुर के पहलवान अंकित और बलिया स्टेडियम  के पहलवान सचिन के बीच हुई कड़े मुकाबले में सचिन ने बाजी मार ली। वहीं रामपुर महावल के रॉकी और चिलकहर के राजकुमार के बीच काफी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला। धोबिया पाठ से रॉकी ने राजकुमार को चित्त कर दिया।

इसी प्रकार अमन, राहुल और रॉकी ने अपने प्रतिद्वंदियों को चारे खाने चित्त कर मुकाबला अपने नाम कर लिया। प्रतियोगिता के प्रमुख मुकाबलों में खड़सरा के जय प्रकाश और मधुबन के रोहित के बीच हुई। कुश्ती काफी दिलचस्प रही। जय प्रकाश ने जोरदार टक्कर में रोहित को पटखनी दी। जोगेसरा के पहलवान केदार ने गाजीपुर के कृष्णा को मात्र दो मिनट में पटखनी दे दी। उधर गाजीपुर के करमपुर अखाड़े से आए पहलवानों ने अपना खूब दमखम दिखाया। जिसमे प्रमोद ने चिलकहर के रहमान को, चंदन से स्टेडियम के गोल्डन को, छोटू ने चिलकहर के गुड्डू को निर्धारित समय के अंदर ही धूल चटा दी। 

इसके अलावा गाजीपुर के विजय और चिलकहर के प्रद्युम्न, गाजीपुर के संदीप और रामपुर महावल के अमन,करमपुर के प्रिंस और चिलकहर के हीरा तथा जहूराबाद के पवन और परसिया के संजय सहित गाजीपुर के मंगला व रेवती के मंतोष के बीच हुआ मुकाबला बराबरी पर छूटा। 

इस मौके पर भाजपा सांसद रविंद्र कुशवाहा, पूर्व मंत्री राजधारी सिंह व पुर्व विधायक भगवान पाठक ने कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।रेफरी की भूमिका में बबलू सिंह व धनजी रहे। इस मौके पर अखिलेश सिंह गुड्डू, सुरेश सिंह, भोला सिंह, अभय सिंह, बच्चा सिंह, मुन्ना सिंह,.वेद प्रकाश सिंह, बाल्मिकी और अमित सिंह आदि रहे। आयोजक सच्चिदानंद सिंह ने आभार प्रकट किया।


For More Updates visit www.sikanderpurlive.com
For More Update visit sikanderpurlive
thanks for visiting sikanderpur live
For More Update visit sikanderpurlive
Previous Post Next Post