सिकंदरपुर, बलिया। स्थानीय चाइल्ड एजुकेशन सेंटर में नन्ही मुन्नी बहनों ने अपने नन्हे मुन्ने भाइयों के कलाइयों पर राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। स्कूल की अध्यापिकाओं की देखरेख में छात्राओं के द्वारा खुद से राखियां तैयार कराई गई थी, जिसमें नर्सरी से लेकर कक्षा प्रथम तक की छात्राओं ने स्वयं राखियों को बनाकर अपने नन्हे मुन्ने भाइयों के कलाई पर राखी बांधी। इस दौरान विद्यालय के तरफ से मिष्ठान की व्यवस्था की गई थी, जिससे बहनों ने भाइयों के कलाइयों पर राखी बांधकर मिठाई खिलाई। वहीं नन्हे मुन्ने भाइयों के द्वारा अपनी बहनों को उपहार स्वरूप चॉकलेट और टाफियां भी प्रदान की गई। मैनेजिंग इंचार्ज नजरुल बड़ी ने कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार हर भाई बहनों के लिए उल्लास का त्यौहार है विद्यालय में नन्हे मुन्ने बच्चों ने रक्षाबंधन का त्यौहार मना कर एक दूसरे को समरसता का संदेश दिया है प्रधानाध्यापक एहसानुल्लाह ने सभी को शुभकामना दिया। सैफ अंसारी, रेयाज अहमद, राजाराम यादव, पिंकी सोनी, निकिता, राबिया, गौसिया, ममता, यासमीन, लायबा, मुख्तार अहमद, नफीसा आदि मौजूद रहे।