पूर, बलियाः पकड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत समुद्री देवी इण्टर कॉलेज उससा का नाम लिखा लोहे का बोर्ड 15 अगस्त को रतसर एकइल मार्ग से मुजही जाने पर मोड़ पर सायं 4 बजे लगाया गया था। रात्रि मे इस बोर्ड को अराजकतत्वों द्वारा उखाड़ कर लेकर चले गए, जिसकी जानकारी आज सुबह हुई तो विद्यालय प्रबंधक के द्वारा थाने पर तहरीर दे गई है।