सिकन्दरपुर(बलिया)। मनियर मार्ग पर स्थित शेखपुर चट्टी पर सोमवार को दोपहर में तेज रफ्तार बाइक के अचानक सामने आ जाने से असन्तुलित हो कर ई रिक्शा पलट गया।जिससे उस पर सवार तीन महिलाओं व चालक सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए।घायलों का उपचार प्राइवेट डाक्टर के यहां चल रहा है।
बताया जाता है कि मनियर थाना क्षेत्र के पुरूषोत्तम पट्टी गांव निवासी मोहन राम(60) अपने परिवार की महिलाओं के साथ लड़की की दिखावटी हेतु ई रिक्शा से सिकन्दरपुर आ रहे थे ।जहां जल्प मन्दिर में दिखावटी का कार्यक्रम रखा गया था।ई रिक्शा स्थानीय कस्बा के मोहल्ला बढ़ा निवासी 35 वर्षीय सेराज अहमद चला रहा था।वे जैसे ही मार्ग पर स्थित प्राइमरी पाठशाला शेखपुर के सामने पहुंचे कि बाएं तरफ स्थित सम्पर्क मार्ग से अचानक एक तेज रफ्तार बाइक ई रिक्शा के सामने आ कर मोड़ दिया।
जिससे असन्तुलित हो कर रिक्शा सड़क पर पलट गया और उस पर सवार मोहन राम सहित पूजा(21),तेतरी(55) व सोनी देवी(30)व मुन्ना (6 वर्ष) घायल हो गए।रिक्शा पलटते ही उस पर सवार महिलाओं व बच्चों में कोहराम मच गया तथा सवार बाइक ले कर भाग गए। जबकि मौके पर ग्रामवासियों की भीड़ इकट्ठा हो गई।इस दौरान मौके पर इकट्ठा लोगों ने सभी घायलों को तत्काल गांव के एक प्राइवेट डाक्टर के यहां पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है।