सिकंदरपुर, बलिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर में शनिवार की दोपहर में उस समय अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया जब पूर्व जिला पंचायत सदस्य आनंत मिश्रा के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
अनंत मिश्रा का कहना था कि किसी मरीज को इंजेक्शन लगाते समय किसी अस्पताल के कर्मचारी के द्वारा फोटो और वीडियो बनाया जा रहा था, जिसपर महिला के परिजनों ने आपत्ति दर्ज कराई थी, जिसको लेकर वह अधीक्षक व्यास कुमार से जब पूछना शुरू किए तो ब्यास कुमार ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य के साथ दुर्व्यवहार शुरू कर दिया, जिसको लेकर दर्जनों की संख्या में सपाइयों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। धरना प्रदर्शन की सूचना पर चौकी प्रभारी रविंद्र पटेल दलबल तत्काल अस्पताल पर पहुंच गए तथा अनंत मिश्रा को समझा-बुझाकर किसी तरीके से धरना को समाप्त कराया।
वहीं अनंत मिश्रा का आरोप है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर में सीजर के दौरान 10,000 से लेकर 12000 तक की दवाइयों को जबरदस्ती मरीजों के परिजनों से बाहर से मंगाया जा रहा है तथा धड़ल्ले से बाहर की दवाइयां लिखी जा रही है। जिसके बारे में जब अधीक्षक से जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने दुर्व्यवहार शुरू कर दिया।
इंजेक्शन देते समय अस्पताल के कर्मचारी के द्वारा ही फोटो और वीडियो बनाने के बारे में जब उन्होंने पूछा तो अधीक्षक ब्यास कुमार दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिए थे। इस दौरान खुर्शीद आलम, इमरान खान, रामू तिवारी, रिंकू राय, दिग्विजय सिंह, सुमंत तिवारी आदि शामिल रहे।