सिकंदरपुर, बलिया। जलालीपुर में स्थित आर. बी. एल. पब्लिक स्कूल के प्रांगण में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को 10:00 से किया गया है, जिसके मुख्य अतिथि पूर्व विधायक व भाजपा नेता भगवान पाठक व विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अलका राय होंगी।
इस दौरान डॉ अलका राय के द्वारा हार्मोनल डेवलपमेंट को लेकर महिलाओं को विशेष रुप से चिकित्सीय परामर्श के साथ-साथ निःशुल्क दवाइयों का वितरण वितरण किया जाएगा।उक्त जानकारी देते हुए सीईओ आरबीएल डॉक्टर डी. एस. राय ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे।