रुद्रेश शर्मा
खेजुरी, बलिया। क्षेत्र के हरिपुर खड़सरा स्थित गुरुकुल विद्यापीठ में 5वें वार्षिकोत्सव पर बच्चो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक और सामाजिक झांकिया प्रस्तुत किया गया, जिसको देख कर हर कोई भावुक हो गए और क्षेत्र में खूब गुड़गान करते रहे इसके मुख्य अतिथि वर्तमान विधायक प्रतिनिधि राजिक रिजवी जी ने माँ सरस्वती के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम को शुभारम्भ किये और विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सांसद रमाशंकर विद्यार्थी जी रहे राजिक रिजवी ने अपने भाषण में कहे की विद्यायल के प्रति हमारा हर संभव प्रयास जारी रहेगा जिसे इस विद्यायल का पुरे जिले में नाम हो और हमारा इस विद्यायल के प्रति जहाँ भी सहयोग की आवश्यकता हो बताने की आप लोग कृपा करें जिसे इस विद्यायल के बच्चों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो।
रामशंकर विद्यार्थी भी अपने संबोधन में इस विद्यायल के प्रति आभार ब्यक्त करते हुए शिक्षा के प्रति बच्चों को नसीहत दिए की आप लोग मन से अपने कर्तब्य का पालन करें और अपने माता पिता का आशिर्बाद लेकर अपने भविष्य के प्रति ध्यान दे आपको बता दूँ कि हमारे सलेमपुर क्षेत्र में शिक्षा का स्तर 80 प्रतिशत ही है इस पर भी आप लोग ध्यान केंद्रित करे और अपने बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में पढ़ाने का कार्य करे जिसे हमारे क्षेत्र का नाम हो। उसी क्रम में विद्यालय के प्रबंधक सुरेंद्र पाठक जी के द्वारा भी कहाँ गया कि हमारी हार्दिक इच्छा है हमारे विद्यायल के बच्चे पढ़ लिख कर पूरे देश में अपने जिले का नाम रोशन करें यही सोच कर मैंने इस विद्यायल का नीव रखा और हमारे क्षेत्र के लोगों का इस विद्यालय के प्रति बहुत आशिर्वाद मिलता रहता है। इस मौके पर पूर्व प्रधान हरेराम यादव,रामजी यादव ,परशुराम पाठक,बृजेश पाठक, इन्द्रजीत शर्मा, धीरेंद्र शर्मा, दीपांकर गुप्ता, उपेंद्र, वीरेंद्र, संजय सिंह, मुन्ना गुप्ता, राजदेव यादव, दीपक यादव इत्यादि मौजूद रहें।